छत्तीसगढ़

पंचमुखी हनुमान चौक के पास शिव महापुराण कथा श्रवण करने पहुंचे विधायक व महापौर

धमतरी (प्रखर) विधायक ओंकार साहू एवं धमतरी महापौर विजय देवांगन, श्रोताओं के साथ बैठकर शिव महापुराण कथा का श्रवण किया। और शिव जी से क्षेत्र के खुशहाली के लिए कामना किया। यह शिव महापुराण कथा साहू परिवार के तत्वावधान में आयोजित है । श्री शिव महापुराण कथा वाचक श्री नारायण महराज जी ने अपने मधुर वचन से समस्त श्रोता बंधुओं से ” हर- हर महादेव ” बोल कर शिव महापुराण कथा आरंभ किया। महराज जी ने कहा कि भगवान के नाम लेने में अलस्यता नहीं होनी चाहिए और मनुष्य को हमेशा प्रसन्न रहना चाहिए क्योंकि जो व्यक्ति प्रसन्न रहता है उससे लोग ज्यादा मिलना पसंद करते हैं तत्पश्चात उन्होंने ” देवों के देव तुम हो, हे डमरू वाले ” संगीत से श्रोता बंधुओं को आनंदित करते हुए कहा कि जीवन में अगर भगवान साथ हो तो बड़ा से बड़ा दुख भी छोटा लगता है इसलिए हमें बड़े भाव के साथ भगवान का स्मरण करते रहना चाहिए। श्री महराज जी ने कहा कि भगवान शिव का स्मरण करने वाले को शिव जी ने सब कुछ दान कर दिया उन्होंने कहा कि श्री कुबेर को धन ,देवताओं को अमृत और स्वयं विष का पान किया , ब्रह्मज्ञान पंडित जन को , वीणा नारदजी को साथ में हरि भजन का राग दिया , रावण को लंका , सन्यासी को त्याग दिया और राम को धनुष दिया और स्वयं हिमालय पर्वत पर रहने लगे इस तरह भगवान शिव ने इस पृथ्वी को सब कुछ दिया। उन्होंने कहा कि जिस वट वृक्ष के नीचे शिव जी का भजन होता है उस वट वृक्ष के पत्ते कभी भी पुरी तरह नहीं झड़ते हैं साथ ही श्री महराज जी ने कहा कि जब हम किसी समस्या में होते हैं तो तब हर बार सिर्फ पैसा ही काम नहीं आता बल्कि गुरु और संत का दिया हुआ ज्ञान काम आता है इसलिए हमें गुरु और संत कि वानी का स्मरण करते रहना चाहिए। इस शिव महापुराण कथा में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू , धमतरी महापौर विजय देवांगन , शंकर लाल साहू जी, सीमंत साहू जी एवं बड़ी संख्या में धमतरी नगर वासी पंचमुखी हनुमान चौक पास शिव महापुराण कथा का श्रवण करने पहुंचे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button