छत्तीसगढ़

मोदी पर डाँक्टर की टिप्पणी से आक्रोशित भाजपा नगर मंडल रिपोर्ट दर्ज कराने पंहुचा थाना

देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाप बोलने वाले के ऊपर कारवाही तय- जगदीश रामू रोहरा

लोकतंत्र में चुनाव को बाधित करने की दृष्टिकोण से किया गया है षड्यंत्र – विजय साहू

शासकीय सेवक का आचरण लोकतांत्रिक मर्यादा के विपरीत -: नीलेश लुनिया

पार्टी के समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं की भावनाओं को आहत कर ठेस पहुंचाने की साजिश का होगा पर्दाफाश- अखिलेश सोनकर

धमतरी (प्रखर) नारायणपुर में शासकीय चिकित्सक के रूप में पदस्थ डॉक्टर बृजनंदन बनपुरिया द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी जीवन एवं सनातन धर्म के आस्था व श्रद्धा को ठेस पहुंचाने वाली परमात्मा जैसे शब्दों पर टिप्पणी करते हुए दुर्भावनावश, कुत्सित व्यवहार को लेकर आक्रोशित भारतीय जनता पार्टी के शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू एवं महामंत्रीद्वव्य निलेश लूनिया, अखिलेश सोनकर के नेतृत्व में सिटी कोतवाली पहुंचकर थाना प्रभारी को लिखित आवेदन सौंपकर लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में लागू हुआ आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी अमर्यादित आचरण करने हेतु कार्यवाही किए जाने की मांग की। जिसमें प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ बोलने वाले के ऊपर कार्यवाही तय है,शासकीय पद पर होते हुए आचार संहिता के बीच इस तरह का बयान बिलकुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा।मोदी जी ने देश के गरीबों का जीवन स्तर मैं सुधार किया है और जनता उनको अपना नेता भगवान मन चुकी है।शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू ने कहा है कि अंतिम चरण के मतदान से पूर्व जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र भी शामिल है की गई टिप्पणी निष्पक्ष लोकतंत्र में चुनाव को प्रभावित करने के लिए दुषित मानसिकता प्रतीत हो रही है जिसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। वहीं दूसरी ओर महामंत्री निलेश लुनिया द्वारा शासकीय सेवक के सार्वजनिक दिए गए बयान को लोकतांत्रिक मर्यादा को कलंकित करने वाला बताया है इसके साथ ही महामंत्री अखिलेश सोनकर देश के प्रधान सेवक पर की गई टिप्पणी को विकृत मानसिकता का परिचायक बताते हुए करोड़ों देशभक्त कार्यकर्ताओं कार्यकर्ताओं तथा मोदी जी के चाहने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंचाकर आहत करने के दृष्टिकोण से सुनियोजित षड्यंत्र कहा है।
सिटी कोतवाली थाने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री जगदीश रोहरा,प्रितेश गांधी,भानु चंद्रकार,विजय साहू,राजेन्द्र शर्मा,अविनाश दुबे,श्रीमति रेशमा,कैलास सोनकर,नीलेश लूनिया, अखिलेश सोनकर,गगा प्रसाद सिन्हा,दीपेंद्र साहू, केवल साहू,विनोद राव रणसिंह,सलज अग्रवाल,संतोष सोनकर,श्रीमति ममता सिन्हा,हेमंत बंजारे,अज्जु देशलहरे,प्रकाश सिन्हा, मदन साहू, डामलेश्वर कोसरिया,सुभाष चंद्रकार,अशोक उदासी,गोपाल साहू,आशीष शर्मा,शामिल रहे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button