डीकेएस भवन परिसर से डॉक्टरों के रिकार्ड्स चोरी, गोलबाजार थाने में शिकायत

रायपुर। डीकेएस भवन परिसर के पुराना नर्सेस हॉस्टल से ऐलौपैथिक चिकत्सकों का पंजीयन के बाद संधारित रिकार्ड चोरी होने का मामला सामने आया है। ऑफिस स्टाफ ने जब दरवाजा खोला तो खिड़की टूटी हुई मिली। मामले की शिकायत पर गोलबाजार थाना पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉलेज कौंसिल के रजिस्ट्रार डॉ श्रीकांत राजिमवाले ने गोलबाजार थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि छत्तीसगढ मेडिकल कौंसिल एक शासकीय कार्यालय जो कि डॉ बालमुकुंद शर्मा क्लिनिक, प्रथम तल, नगर निगम आयुर्वेदिक अस्पताल कंकालीपारा रायपुर में संचालित है। कार्यालय में छत्तीसगढ राज्य के ऐलोपैथिक चिकित्सकों का पंजीयन कार्य किया जाता है। कार्यालय में ऐलौपैथिक चिकत्सकों का पंजीयन उपरांत रिकार्ड संधारित किया जाता हैं। कार्यालय में रिकार्ड संधारण के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण रिकॉर्ड को छ: माह पूर्व पुराना संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, पुराना नर्सेस हॉस्टल डी.के.एस. भवन परिसर रायपुर के प्रथम तल, कक्ष क्रमांक 23 मे संधारित कर रखा गया था। 6 मार्च 2023 को कार्यालयीन स्टाफ के द्वारा ताला खोल कर देखा तो पता चला कि कमरे के पिछले खिड़की टूटी हुई है। रिकॉर्ड मिलान किये जाने पर यह पाया गया कि स्थायी पंजीयन और अस्थायी पंजीयन आलमारी के पीछे से गायब हैं।