छत्तीसगढ़राजनीति

रमन सरकार में एकाध घोटाला होता तो उन्हें याद रहता 15 साल में घोटालों की अम्बार लगी थी : धनंजय सिंह ठाकुर

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि रमन सिंह अपने सरकार के घोटाला पर जवाब देने से भाग रहे। 15 साल में घोटालों का इतिहास रचा है एक से बढ़कर एक घोटाला किया है। पूर्व रमन सरकार ने शराब घोटाला करने शराब में हेराफेरी करने शराब कमीशन खोरी करने 138 साल पुरानी शराब नीति में बदलाव किया था और 4400 करोड़ का शराब घोटाला किया। जिसकी जांच ईओडब्ल्यू में चल रही है और रमन सरकार के खास सिपहसालार रहे समुंद राम सिंह जिसे रमन सरकार ने रिटायरमेंट के बाद 9 बार संविदा में नियुक्ति देकर शराब घोटाला में सहयोग करने के लिए अवसर दिया था वह 2 साल बाद जेल से बाहर आए हैं।

धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि रमन सरकार का 15 साल का कार्यकाल घोटालों घपलों और कमीशन खोरी का काला अध्याय रहा है। 4400 करोड़ का शराब घोटाला, 36 हजार करोड़ का नान घोटाला, रमन सिंह के दामाद ने सरकारी डीकेएस अस्पताल को गिरवी रखकर घोटाला किया था, इसके अलावा तेंदूपत्ता खरीदी घोटाला, चरण पादुका घोटाला, मोबाइल खरीदी घोटाला, साइकिल खरीदी घोटाला, पीडब्ल्यूडी का घोटाला, वन विभाग का घोटाला, धान खरीदी घोटाला, स्काई वॉक घोटाला, ट्रांसपोर्टिंग घोटाला, परिवहन विभाग में घोटाला परिवहन विभाग के माध्यम से श्री राम और बजरंग बली के नाम से पर्ची बनाकर वसूली करने का मामला भी प्रकाश में आया था। रमन सरकार में इतना घोटाला भ्रष्टाचार हुआ है कि रमन सिंह 15 साल तक निरंतर गंगा स्नान करेंगे तब जाकर घोटालों के महापाप से मुक्ति पायेंगी?

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button