छत्तीसगढ़
तीसरी मंजिल फ्लैट में फंसा गार्ड सूचना मिलते फायर ब्रिगेड टीम ने रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला

धमतरी (प्रखर) बीती रात सिहावा रोड स्थित महालक्ष्मी अपार्टमेंट में तीन मंजिल स्थित एक खाली फ्लैट की सफाई करते समय फ्लैट का डोर लॉक हो गया जिसमें अंदर सफाई कर रहा गार्ड बनिया पारा निवासी शंभू सोनी फ्लैट के अंदर फस गया जब फ्लाइट का टूर नहीं खुला तो आवाज देने लगा अपार्टमेंट के लोग देखकर तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दिए सूचना मिलते ही फायर स्टेशन प्रभारी भगवान दास टंडन, फायरमैन अरुण यादव, भारत ठाकुर, चालक जितेश साहू तत्काल मौके में पहुंचकर रेस्क्यू करके सकुशल गार्ड शंभू सोनी को बाहर निकला गया