छत्तीसगढ़
कम रेट में सिगरेट नहीं देने पर बेरहमी से दुकानदार की पिटाई, वीडियो वायरल

रायपुर। कम दाम में सिगरेट न देने पर दुकानदार की दो लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शिकायत पर डीडी नगर थाना पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बदमाशों ने भुनेश्वर साहू की इस कदर पिटाई की जिससे उसके शरीर में कई जगह चोटें आई हैं। वह एम्स में भर्ती है, जहां उसका इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, डीडी नगर थाना इलाके में रायपुरा ब्रिज के पास रेडियंट हॉस्पिटल है जिसके बगल में भुवनेश्वर साहू चाय की दुकान लगाता है। गुरुवार रात दो लोग दुकान पहुंचे और कम दाम में सिगरेट मांगने लगे। उसने मना किया तो आरोपियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की और नाले में फेंकने की कोशिश की। भुवनेश्वर साहू ने मामले में डीडी नगर थाने में शिकायत की है।