छत्तीसगढ़

शाला प्रवेश उत्सव में पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर, विद्यार्थियों के खिल उठे चेहरे

(प्रखर) धमतरी विकासखण्ड के ग्राम संबलपुर में शाला में प्रवेश उत्सव का आयोजन हुआ जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर शामिल हुए। विशेष रूप से नोडल अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मंडल मुख्य जिला चिकत्सा अधिकारी धमतरी, राजेश चन्द्राकर सरपंच संबलपुर , तारेंद्र चन्द्राकर पूर्व अध्यक्ष शाला विकास समिति संबलपुर, के.आर .साहू सेवानिवृत्त प्रधान पाठक, भानुप्रताप रामटेके सेवानिवृत्त प्रधानपाठक, रेणुका साहू पालक, दीपक साहू पालक, ललित यादव उपस्थित रहे। इस दौरान मा सरस्वती की पुजा-अर्चना कर, दीप प्रव्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपस्थित अतिथियों ने नवप्रवेशी छात्र/छात्राओ को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। स्कूल बस्ता, पुस्तक और गणवेश का वितरण किया साथ ही 10वी व 12वी में प्रथम श्रेणी में आए विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज ग्राम संबलपुर के शा.उ. मा. विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन रखा गया है। जिसमे बड़ी संख्या में हमारे छात्र/छात्राएं पालकगण, ग्रामवासी उपस्थित हुए है। नव प्रवेशी छात्र-छात्राओ को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं मां सरस्वती का आशीर्वाद सभी के ऊपर बना रहे। प्रवेश उत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य हमारे नए विद्यार्थी प्रवेश लिए है। उनका उत्साह वर्धन सहित साथ ही साथ जो छात्र-छात्राये प्रवेश नही ले पाए उनके मन में शिक्षा के प्रति इच्छा जाग्रति हो सके इसलिए प्रेवश उत्सव का आयोजन किया जाता है। आगे कहा कि शिक्षा हमारे जीवन स्तर को सुधारती है और शिक्षा से ही हमारी पहचान बनती है। हम शिक्षा पाकर अपना और देश का भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी को अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहिए। अपने शरीर की स्वच्छता के लिए हमें ध्यान देना होगा और स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मन की उत्पत्ति होती है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एस. के. मंडल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कड़ी मेहनत करने की बात कही इस दौरान शैलेन्द्र तरार प्रचार्य संबलपुर , व्यख्यता ; एस.आर. चंद्रवंशी, एस.आर.साहू , ए.डी.देवांगन, व्ही. कुर्रे , के.आर. देवांगन, प्रमोद शार्दुल , ओ.पटेल , सी.वर्मा एच. के. खालसा, श्रीमति एस.पी.चंद्राकर , श्रीमति के.साहू , एस. वाधवानी, श्रीमति श्वेता दिल्लीवार, श्रीमति एन.जाधव , श्रीमति सोमा साहू ,श्रीमति ममता यादव , व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं , पालक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button