बेटे ने पिता को मौत के घाट उतारा, फिर मां पर लगा दिया इल्जाम, पुलिस ने किया खुलासा

बेटे ने पिता को मौत के घाट उतारा, फिर मां पर लगा दिया इल्जाम, पुलिस ने किया खुलासा
सरगुजा। अंबिकापुर शहर के मठपारा इलाके में हुई हत्या का खुलासा हो गया है। कलयुगी बेटे ने ही अपने पिता की हत्या की थी, जिसका इल्जाम उसने अपनी मां पर लगा दिया था। बता दे कि घटना की रात पति और पत्नी शराब पी रहे थे, इस दौरान घर पर मौजूद बेटे ने पिता के लगातार घर वालों से बार-बार मारपीट करने से तंग आकर हत्या कर दी, और पुलिस को गुमराह करने के लिए एक कहानी रच डाली। मणिपुर थाना की टीम ने घटनास्थल की जांच करने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जांच के दौरान पुलिस पूछताछ में बेटे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बेटे ने बताया कि वह घर में रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर लाठी-डंडे और ईट से अपने पिता के सिर पर वार किया था, जिसे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल करने वाले डंडा और ईट जब्त कर लिया है, और पुत्र को न्यायिक रिमांड में लेकर जेल भेज दिया है।