भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज
बारबाडोस। बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल, ब्रिजटाउन के मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का अब तक इस टी20 वर्ल्ड कप में अजेय अभियान देखने को मिला है। साउथ अफ्रीका की टीम ने जहां पहली बार किसी टी20 वर्ल्ड कप के एडिशन में फाइनल में पहुंची तो भारतीय टीम साल 2014 के बाद अब फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में बारिश की वजह से खलल पड़ने की संभावना को जताया गया है। वहीं इस खिताबी मैच को लेकर आईसीसी ने रिजर्व डे भी रखा है। बारबाडोस में 29 जून को दिन में बारिश की संभावना 78% तक है। साथ में तेज हवाएं भी चल सकती हैं और बादल घिरे रहने की उम्मीद है। वहीं रात में बारिश की संभावना 87 प्रतिशत है। फाइनल मैच के लिए 30 जून रिजर्व डे है। पर इस दिन भी बारिश का खतरा बना हुआ है। अगर रिजर्व डे पर भी मैच बारिश या किसी अन्य कारण से नहीं हो पाता है, तो फिर दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
भारतीय टीम का पिछले एक साल में इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं टीम इंडिया ने जहां साल 2023 में जून महीने में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला था, तो इसके बाद नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई थी। अब टीम टी20 वर्ल्ड कप में भी फाइनल मैच खेलने जा रही है। इसी के साथ रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट में पहले ऐसे कप्तान बनने जा रहे हैं, जिनके नेतृत्व में एक साल के अंदर टीम तीसरा आईसीसी फाइनल मैच खेलेगी।