छत्तीसगढ़
शासकीय माध्यमिक शाला मकेश्वर वार्ड में किया गया विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन
धमतरी — शासकीय माध्यमिक शाला मकेश्वर वार्ड धमतरी में श्री हेमंत गिरी गोस्वामी का विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया! जिसमें वार्ड पार्षद प्रकाश सिन्हा एवं शाला के सभी शिक्षक गिरधर सिन्हा, भारत भूषण साहू, श्रीमती चंद्रावती सिन्हा, तिवारी मैडम तथा एस. ऍम. सी. के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं सदस्य तथा शाला के सभी बच्चे उपस्थित थे! शाला में पूर्व कार्यरत श्रीमती मीना बाबर का प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रत्न बांध होने पर, उन्हें भी विदाई सम्मान दिया गया !वही इस आयोजन पर श्री गोस्वामी सर द्वारा शाला के सभी बच्चों को न्योता भोजन कराया गया!