
रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पीएससी कार्यालय का घेराव किया। इस उग्र प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने पुलिस के लगाए बैरिकेड तोड़ दिए। प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने बताया कि पुलिस बल के द्वारा भाजयुमो कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की गई लेकिन कार्यकर्ता तीन-तीन बैरिकेड तोड़ कर पीएससी कार्यालय तक घुस गए।
रवि भगत ने बताया कि पीएससी के परिणाम से अभ्यर्थियों में नाराजगी है क्योंकि सभी बड़े अधिकारियों ने अपने पूरे परिवार को इस परिणाम में अधिकारी बनवा दिया गया। पीएससी के चेयरमैन ने अपने दत्तक पुत्र को डिप्टी कलेक्टर बनवा दिया। कांग्रेस नेता के बेटी दामाद, डीआईजी की बेटी ऐसे पूरे मेरिट लिस्ट में सिर्फ भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है। लोगों को इस परीक्षा की तैयारी करने में कठिनाई होती है। आज उन सब सपनों को भूपेश बघेल सरकार ने चूर चूर कर दिया है। रवि भगत ने कहा की भाजयुमो युवाओं के साथ खड़ी है और अभ्यर्थियों की माँग फिर से परीक्षा होनी चाहिए। जो परिणाम आये हैं उन्हें निरस्त किया जाए।
इस प्रदर्शन में प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, गौरीशंकर श्रीवास, गुंजन प्रजापति, प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर, प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित माहेश्वरी, रितेश मोहरे, जिला अध्यक्ष गोविंद गुप्ता, महामंत्री राहुल राव, अर्पित सूर्यवंशी, प्रदेश मीडया प्रभारी विकास मित्तल, समीर फ़रिकार, जिला अध्यक्ष गरियाबंद योगी कश्यप, अनिल शर्मा, आकाश शर्मा, विभोर ठाकुर, अमन यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।