प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा से धीवर समाज धमतरी परगना ने की सौजन्य भेंट

छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री रामू जगदीश रोहरा जी से छत्तीसगढ़ धीवर समाज धमतरी परगना के प्रतिनिधि मंडल ने उनके निवास स्थान में पहुंच कर सौजन्य भेंट किया उक्त भेंट वार्ता में परंपरागत मछुआरों के समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा के संरक्षक परमेश्वर फूटान ने रखी जिसमें प्रमुख रूप से मछली पालन नीति के विषय में बताया कि परंपरागत मछुआरों के हित में पूर्व सरकार में मछली पालन नीति बनाया था जिससे उनकी रोजी-रोटी की समस्या आन पड़ी थी अभी वर्तमान भाजपा सरकार से आग्रह है कि पुनः मछली पालन नीति बनाया जाए जिसमें परंपरागत मछुआरों धीवर ,केवट, निषाद, कहार, मल्लाह के हित मे हो जिससे उनके रोजी-रोटी मे तकलीफ न हो वह भविष्य में कभी कोई समस्या ना आए मछली पालन नीति को मत्स्य एक्ट बनाया जाए ऐसा प्रतिनिधिमंडल ने बात रखी जिस पर प्रदेश महामंत्री रामू जगदीश रोहरा ने समाज के हित में समस्त मांगों को सरकार के पास रखने एवं पूरा करवाने का आश्वासन दिया
उक्त सौजन्य भेट में प्रमुख रूप से परमेश्वर फूटान संरक्षक छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा, नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा अध्यक्ष धीवर समाज धमतरी परगना, कोषाध्यक्ष सोनू नाग, कृष्णा चंपालाल हिरवानी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मछुआरा प्रकोष्ठ भाजपा, गजानंद मीनपाल अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ धीवर समाज धमतरी परगना, जुगु फूटान उपाध्यक्ष प्राथमिक मत्स्य सहकारी समिति, रामेश्वर धीवर, सुरेश धीवर, राजेश धीवर, मनोज धीवर, उपस्थित हुए