नवकार महिला मंडल द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरदाह में वृक्षारोपण
नशा मुक्ति शाकाहारी व कपड़ा वितरण का कार्यक्रम किया गया



धमतरी (प्रखर) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकर दाह में नवकार महिला मंडल द्वारा 10 पौधों का वृक्षारोपण का कार्य अध्यक्ष श्रीमती संतोष मिन्नी ,सदस्य गण श्रीमती कंजन चोपड़ा, श्रीमती इंदु जी जैन, सचिव श्रीमती कुसुम गोलछा,श्रीमती शशि पिंचा तथा श्रीमती बेबी पिचा के कर कमल द्वारा किया गया सहयोग के रूप में जिलाधीश प्रतिनिधि के रूप में उमा देवांगन मैडम प्राचार्य मुख बधिर शाला धमतरी तथा शाला के प्राचार्य एच. एल. कुर्रे तथा शाला स्टाफ श्रीमती शोभा दुबे, रोहित कुमार देवांगन, श्रीमती तारामती वैघ, श्रीमती हिमेश्वरी अंधारे, श्रीमती मोनिका शाह , राजेंद्र कुमार राखेचा, श्रीमती नंदनी साहू सहायक शिक्षक श्रीमती शोभा गोस्वामी, श्रीमती सरोज ध्रुव , लिपिक देव शरण वर्मा तथा गिरीश चंदेल ने सहयोग दिया श्रीमती संतोष मिनी द्वारा तथा श्रीमती उमा देवांगन मैडम द्वारा छात्र-छात्राओं को मोबाइल की लत और दुरुपयोग के बारे में, मांसाहार से शाकाहार की ओर जाने के लिए प्रेरित किया गया इसके दुष्परिणाम व बीमारी संबंधित जानकारियां भी दी गई जब अध्यक्ष संतोष मिन्नी ने नशा मुक्ति के बारे में बच्चों को प्रेरित किया तो कुछ बच्चे भाव भोर हो उठे और अपनी अपनी दास्तान सुनाने लगे तब अध्यक्ष द्वारा आश्वासन दिया गया कि वे इसका डटकर सामना करें और इन सभी गंदगियों को साफ कर अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखें ताकि देश का भविष्य गौरवान्वित हो सके
शासकीय प्राथमिक विद्यालय शंकरदाह के कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों को 150 नए कपड़े वितरण किए गए इसके अलावा 170 कपड़े हटकेश्वर शासकीय प्राथमिक शाला, 50 कपड़े आंगनबाड़ी और 270 टाई बेल्ट पेन कॉपी एवं सभी स्कूलों के कर्मचारियों को शर्ट पैंट साड़ी आदि वितरण किया गया इसके पूर्व भी नवकार महिला मंडल द्वारा संस्था को वाटर कूलर प्रदान किया जा चुका है प्राचार्य ने उनके इस प्रकार के योगदान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है



