छत्तीसगढ़

“एक पेड़ मां के नाम” मोदी के आवाहन पर पूर्व विधायक रंजना साहू ने प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में बच्चों के साथ लगाए पौधा

बढ़ते तापमान पर अंकुश लगाने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक : रंजना साहू

धमतरी (प्रखर) “एक पेड़ मां के नाम” देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के आवाहन पर पूरे भारत देश में पौधों रोपण करने की मुहिम एक पेड़ मां के नाम चलाई जा रही है, इसी कार्यक्रम के अंतर्गत धमतरी प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास गोकुलपुर वार्ड में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने छात्रावास के बच्चों के साथ पौधारोपण किए। श्रीमती रंजना साहू ने पौधारोपण कर कहा कि धरती माता का श्रृंगार वृक्ष है और इसके लिए अधिक से अधिक पौधारोपण कर नियमित रूप से उसका सुरक्षित रखना हमारा नैतिक जिम्मेदारी है, देखने को मिल रहा है कि पिछले कुछ वर्षों से ग्रीष्मकालीन समय पर तापमान बहुत अधिक बढ़ा है, जिसका जीवन पर अधिक प्रभाव पड़ा, समय रहते बढ़ते तापमान पर अंकुश लगाने के लिए के अगर हमने पौधारोपण नहीं किया, वृक्ष नहीं लगाई तो आने वाली स्थिति और भयावह होगी। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि देश की यशस्वी प्रधानमंत्री तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के उपरांत सर्वप्रथम किसानों को किसान सम्मान निधि दिए और अब पर्यावरण के संरक्षण के लिए एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील की है, देश के मुखिया पर्यावरण के संरक्षण के लिए कटिबंध है और उनके इस आवाह्न को पेड़ लगाते हुए आगे बढ़ाना है जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित हो। शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू इस मुहिम का हिस्सा बनते हुए कहा कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को पुनः हरा भरा करने की आवश्यकता है, जिसे हमारा भविष्य सुरक्षित हो, वृक्षारोपण करना पुण्य का कार्य है, साथ ही जिस वृक्ष को हम लगाए हैं उसे बड़े होने तक हमें सेवा करनी। इस मौके पर मुख्य रूप से महात्मा गांधी वार्ड पार्षद ईश्वर सोनकर, महेश साहू, राजू सोनी, ओमप्रकाश चंद्राकर, राजेश चंद्राकर, ए सी प्रमुख एच पी हरदहा, निगरानी समिति अध्यक्ष मित्या मांधी, छात्रावास अधीक्षिका सरिता चंद्राकर, पोस्ट मैट्रिक छात्रावास अधीक्षिका हेमलता ध्रुव व शकुंतला नेताम, राशिता बेगम, बसंती नेताम, आकांक्षा ध्रुव, गौतम रजक, रेखा कमार, ममता मनहर सहित बड़ी संख्या में छात्रावास की छात्राएं उपस्थित रहे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button