छत्तीसगढ़
केंद्रीय जेल रायपुर के 3 अफसरों को नोटिस

केंद्रीय जेल रायपुर के 3 अफसरों को नोटिस
रायपुर। रायपुर के सेंट्रल जेल में लापरवाही मामले की जांच के निर्देश जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य ने दिए हैं। साथ ही 3 अफसरों को नोटिस भेजकर 24 घंटे में जवाब मांगा है। सहायक जेल अधीक्षक खुशबू मिश्रा, उप जेल अधीक्षक मोखनाथ प्रधान और प्रधान प्रहरी लेखराम ध्रुव को नोटिस भेजा गया है। दरअसल सेंट्रल जेल में बंद उम्रकैद के आरोपी को रिहा कर दिया गया था। इस मामले को लेकर जेल में हड़कंप मचने के बाद 8 दिन बाद आरोपी को फिर उसके गांव से पकड़कर लाया गया था। उम्रकैद का कैदी महावीर बलौदाबाजार जिले के मड़वा गांव का रहने वाला है।