छत्तीसगढ़
युवक ने गले पर मारी ब्लेड और कूद गया 40 फ़ीट की बिल्डिंग से

युवक ने गले पर मारी ब्लेड और कूद गया 40 फ़ीट की बिल्डिंग से
कोरबा। घंटाघर स्थित व्यावसायिक परिसर में युवक ने 40 फीट ऊची बिल्डिंग से कूद कर जान देने की कोशिश की। छत से कूदने पर युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई है। युवक की हालात काफी गंभीर है। युवक की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और सिविल लाइन थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस के अनुसार युवक के गले पर ब्लेड चलाने के निशान हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक ने छत पर जाकर पहले अपने गले में ब्लेड चलाया, फिर छत से छलांग लगा दी। पुलिस अब तक युवक की पहचान नहीं कर सकी है।