महापौर का चुनाव डायरेक्ट होगा, बीजेपी की बैठक में बनी सहमति

महापौर का चुनाव डायरेक्ट होगा, बीजेपी की बैठक में बनी सहमति
भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक चल रही
1800 से ज्यादा नेता कार्यकर्ता बैठक में शामिल
रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक चल रही है। रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम हॉल में यह बैठक हो रही है. प्रदेशभर से 1800 से ज्यादा नेता बैठक में शामिल हैं।
मीटिंग में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव पर रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही लोकसभा और विधानसभाओं में कामकाज को लेकर रिव्यू किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी। बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, सीएम साय, प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय शामिल हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित कई मंत्रीगण और विधायक भी इसमें शामिल हो रहे हैं. इसके पहले उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की.
भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि पहली बार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कार्यालय से बाहर आहूत की जा रही है। इस कार्यसमिति को बड़ा रूप दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश विधानसभा और फिर लोकसभा चुनावों में भाजपा के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद भाजपा अब लगभग तीन माह बाद प्रस्तावित नगरीय निकाय और उसके बाद होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों पर फोकस कर रही है। बैठक के लिहाज से पंजीयन से लेकर समापन तक का प्रारूप तैयार हो गया है।
महापौर चुनाव सीधे कराने पर सहमति
हालांकि यह बैठक शाम को 5 बजे तक चलने की उम्मीद है लेकिन पार्टी से जुड़े उच्चस्तरीय सूत्रों के मुताबिक नगरीय निकाय चुनाव, मंडी और पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा होगी. इसके अलावा महापौर चुनाव सीधे कराने पर भी सहमति बनती दिख रही है. ऐसा हुआ तो भाजपा नगरीय निकाय चुनाव में फायदे में रह सकती हैं हालांकि फिलहाल 50 प्रतिशत अधिक नगरीय निकायों में कांग्रेस का कब्जा है।