रायपुर : कारोबारी के ऑफिस में गोली चलाने वालों की बाइक बरामद, झारखंड की है गाड़ी

रायपुर : कारोबारी के ऑफिस में गोली चलाने वालों की बाइक बरामद, झारखंड की है गाड़ी
रायपुर। दिनदहाड़े तेलीबांधा थाने के नजदीक कोयला कारोबारी के ऑफिस में गोली चलने से हड़कंप मच गया। आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी की है। वहीं गोली चलाने वाले युवकों की बाइक को तेलबांधा क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है। यह गाड़ी झारखंड की है। आशंका जताई जा रही है कि अमन साहू गैंग ने फायरिंग की है।
बता दें कि वारदात शनिवार सुबह करीब 11 बजे की है। गोली चलाने के बाद युवकों के भागने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो युवक गोली चलाने के बाद वही पर घूमते नजर आ रहे।
बाइक सवार दो आरोपी गोली चलाने के बाद फरार हो गए थे, जिसकी JH 01 DL 4692 पल्सर बाइक बरामद कर ली गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पूरे शहर में नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है। शहर के लगभग 10 जगहों पर चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं।