बेटे ने दो सौ रुपये नहीं देने पर कर दी पिता की हत्या, कुएं में शव फेंककर भागा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेटे ने दो सौ रुपये नहीं देने पर कर दी पिता की हत्या, कुएं में शव फेंककर भागा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोरबा। कोरबा के पाली थाना इलाके में एक बेटे ने अपने पिता की 200 रूपये नहीं देने पर हत्या कर दी। हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा है कि पाली थाना के नुनेरा गांव में महेंद्र सिंह ने अपने पिता भुवन सिंह धनुहार के सिर पर पत्थर से हमला कर हत्या कर दी। बाद में मृतक को कुएं में फेंक दिया। इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस को शव निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके लिए बिलासपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और रेस्कयू कर 60 फिट गहरे कुएं से शव को बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि महेंद्र सिंह सोमवार की सुबह किसी काम से बाहर गया हुआ था। वापस लौटने पर उसके पिता भुवन सिंह गांव में एक झोपड़ीनुमा घर पर रिश्तेदार से बातचीत कर रहा थे। इस दौरान महेंद्र सिंह ने अपने पिता से दो सौ रुपये मांगे, नहीं देने पर पास रखे ईंट से महेंद्र सिंह ने पिता भुवन सिंह के सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद भुवन सिंह को कुएं में धकेलकर वह फरार हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
एडिशनल एसपी यूवीएस चौहान ने बताया कि एसडीआरएफ की सहायता से शव को कुएं से निकलवाया गया है। सामान्य विवाद को लेकर हुई इस घटना में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जहां आरोपी पुत्र के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल दाखिल किया गया है।