‘जो 1947 में हुआ, वो बांग्लादेश में हो रहा है, हिंदुओं के लिए कोई नहीं बोल रहा’, सीएम योगी ने विभाजन विभीषिका दिवस पर कहा

‘जो 1947 में हुआ, वो बांग्लादेश में हो रहा है, हिंदुओं के लिए कोई नहीं बोल रहा’
सीएम योगी ने विभाजन विभीषिका दिवस पर कहा
लखनऊ। विभाजन विभीषिका दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो 1947 में हुआ, वो बांग्लादेश में हो रहा है। बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए कोई नहीं बोल रहा है। डेढ़ करोड़ हिंदू चिल्ला-चिल्ला कर अपनी स्मिता को बचाने की गुहार लगा रहे हैं। कथित सेकुलर लोगों के मुंह पर ताले लगे हैं। क्योंकि उनको भय है कि अगर इन कमजोर लोगों के पक्ष में आवाज निकाली तो इनका वोट बैंक निकल जायेगा। वोट बैंक की चिंता है लेकिन मानवता इनकी मर चुकी है। आजादी के बाद इसी प्रकार की राजनीति को प्रेरित किया। ये लोग बांटो और राज करो की नीति पर काम करते रहे।
सीएम योगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अलगाववाद को बढ़ावा दिया। सीएम ने कहा कि आज पूरा देश विभाजन की त्रासदी की स्मृति दिवस में एकत्र होकर के इतिहास के उन कल अध्यायों को स्मरण कर रहा है। इतिहास केवल अध्ययन का विषय नहीं होता है। वह एक प्रेरणा होती है।
सीएम योगी ने कहा कि आखिर क्या कारण था कि दुनिया का एक सनातन राष्ट्र हजारों हजार वर्ष से एक भारत रहा हो। वह भारत पहले गुलाम हुआ और विदेशिया विक्रांताओं के द्वारा यहां की परंपरा और संस्कृति को रौंदा गया और अपवित्र किया गया। आजादी को लेकर देश के महान क्रांतिकारियों ने जिस लड़ाई को लड़ करके देश को स्वतंत्र कराया। जब देश स्वतंत्र हुआ तो विभाजन की त्रासदी का सामना करना पड़ा। जो कार्य इतिहास के किसी युग में नहीं हुआ। वह दुर्भाग्य से सत्ता के लालची कांग्रेस ने हम लोगों को दे दिया।