कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 22 कोच पटरी से उतरे, एटीएस समेत कई एजेंसियां जांच में जुटी

कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 22 कोच पटरी से उतरे, एटीएस समेत कई एजेंसियां जांच में जुटी
कानपुर। कानपुर में गोविंदपुरी स्टेशन के आगे होल्डिंग लाइन के पास साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 19168, साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। इसी बीच कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में पटरी से उतर गई। हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
मौके पर मौके रेलवे, पुलिस व फायर विभाग के आलाधिकारी पहुंच चुके हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है और यात्रियों को बसों व थ्री फेज मेमू से सेंट्रल स्टेशन पहुंचाया जा रहा है। वहीं, चालक के अनुसार, प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया, जिससे इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त/झुक गया। ट्रेन की रफ्तार करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटे थी। इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका।
वहीं, हादसे वाली जगह पर तीन फीट की रेलवे पटरी मिली है, जो पुरानी सी है। घटनास्थल पर पहुंचे तमाम अधिकारी जांच कर रहे हैं। ट्रैक बनाने के लिए कानपुर लोको शेड से एआरटी आई है।आधा दर्जन से अधिक जेसीबी भी ट्रैक ठीक करने के लिए जुटी हुई हैं। साथ ही, झांसी और प्रयागराज मंडल से भी एआरती बुलाई गई है। ट्रैक के कल शाम तक ठीक होने की उम्मीद।
रेल मंत्री और एडीएम ने दी ये जानकारी
एडीएम राकेश वर्मा ने बताया कि कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को बस से वापस स्टेशन भेजा जा रहा है। वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इंजन ने ट्रैक पर रखी किसी वस्तु को टक्कर मार दी और पटरी से उतर गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
भारतीय रेलवे ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं…
प्रयागराज: 0532-2408128, 0532-2407353
कानपुर: 0512-2323018, 0512-2323015
मिर्जापुर: 054422200097
इटावा: 7525001249
टुंडला: 7392959702
अहमदाबाद: 07922113977
बनारस सिटी: 8303994411
गोरखपुर: 0551-2208088
लखनऊ: 9794838237
एटीएस समेत कई सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी
हादसे की सूचना पर पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, आतंकी साजिश को देखते हुए जांच के लिए लखनऊ से भी एक टीम पहुंचने वाली है। एटीएस के अधिकारी भी गड़बड़ी और नुकसान पहुंचाने के एंगल से जांच कर रहे हैं। बता दें कि हाल में कई रेल हादसों के चलते सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से घटना की जांच करने में जुटी हैं।