चालिहा उत्सव में शामिल होकर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना किये भाजपाई
भगवान वरुण के अवतार झूलेलाल जी की साधना, आराधना एवं उपासना का माह है सावन-: प्रीतेश गांधी
नगर की धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर है चालिहा महोत्सव-: अखिलेश सोनकर

धमतरी(प्रखर) सिंधी समाज द्वारा चालिहा महोत्सव इन दिनों भगवान झूलेलाल मंदिर में पूरे धूमधाम से भक्ति से परिपूर्ण वातावरण में आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक भजन कीर्तन के साथ विशेष पूजा अनुष्ठान की जाती है। वही शाम को भी भक्तजन भगवान की भक्ति में झूमते गाते नजर आते हैं। 40 दिन तक चलने वाला यह उत्सव नगर की धार्मिक आयोजनों में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। रविवार को इस उत्सव में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य प्रीतेश गांधी एवं नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के महामंत्री अखिलेश सोनकर, पार्षद मिथिलेश सिन्हा ,पिन्टू यादव, कुलेश सोनी सहित अन्य भाजपा नेता पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्र के सुख समृद्धि एवं शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रीतेश गांधी ने कहा है कि वायु के देवता भगवान वरुण के साक्षात अवतार के रूप में भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना तथा साधना एवं उपासना का पूरे वर्ष में सावन माह को सर्वाधिक उपयुक्त समय के रूप में शास्त्रों में रेखांकित किया गया है। झूलेलाल मंडल द्वारा इसी आस्था व श्रद्धा को केंद्र बिंदु बनाकर 40 दिनों तक जो अद्भुत, अलौकिक, अद्वितीय भक्ति का वातावरण निर्मित किया जाता है वह हम सबके लिए एक ऐसी अध्यात्मिक शक्ति एवं ऊर्जा का संचार करती है जिससे वर्ष भर क्षेत्र में सुख,समृद्धि और शांति का वास होता है वहीं अखिलेश सोनकर ने कहा है शहर में होने वाले अनेक धार्मिक, सार्वजनिक एवं सामाजिक आयोजन हम सबको एकता के सूत्र में बांधती है इन्हीं में से एक चालिहा महोत्सव क्षेत्र की धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर के रूप में हम सबको गौरवान्वित करती है।



