अब रक्षाबंधन के दिन भाई की अर्थी घर से निकलेगी,सड़क दुर्घटना में मौत

धमतरी(प्रखर) कोस्टापारा निवासी गंगाराम सेन परिवार की राखी के त्यौहार की खुशियां अब मातम में बदल चुकी है। गंगाराम की गरियाबंद में बाइक की ठोकर से मौत हो गई।
कोष्टापारा निवासी गंगाराम सेन उम्र 56 वर्ष गरियाबंद के एक होटल में मैनेजर के पद पर विगत 4 साल से कार्यरत थे।रविवार को गंगा प्रसाद सेन धमतरी जाने के लिये बस के इंतजार में सड़क किनारे खड़ा थे।तभी दो तेज रफ्तार बाइक आई और दोनों ने गंगाराम को ठोकर मार दी।जिससे सर पर गहरी चोट आने के चलते घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मामला हिट एंड रन केस का भी है क्योंकि घटना को अंजाम देते ही तेज रफ्तार बाइक सवार बाइक वहीं छोड़कर भाग खड़ा हुआ।कल जिस भाई के हाथों में बहन की राखी बांधनी थी अब बहन के सामने रक्षाबंधन के दिन उस भाई की लाश पहुंचेगी। रक्षाबंधन की सारी खुशियां सेन परिवार में अब मातम में बदल चुकी है। राखी की तैयारी की बजाय अब उस घर में भाई की अर्थी की तैयारी की जा रही है।



