छत्तीसगढ़

निर्माणाधीन बड़ी लाइन काशीपुरी में अंडर ब्रिज का निर्माण सहित विभिन्न विकास  रोजगार कार्यों के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से ग्रामीणों के साथ मिली पूर्व विधायक रंजना साहू

धमतरी (प्रखर) धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अनेक निर्माण कार्यों के सम्बन्ध मे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री मान. श्री विष्णु देव साय जी से क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीणों के साथ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू मुलाकात करने पहुंची। प्रमुख सड़को का निर्माण, आद्योगिक क्षेत्र का विकास, नए उद्योगों की स्थापना जिसमे फूड प्रोसेसिंग की इकाई, वनोपज खरीदी की इकाई शुरू करने के साथ ही युवाओं के लिए रोजगार मूलक कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा किए, साथ ही निर्माणाधीन रेल लाइन में काशीपुरी में अंडर ब्रीज का निर्माण करने मुख्यमंत्री जी को पत्र दिया, उक्त अंडर ब्रीज बनने से  स्थानीय  ग्राम पुरी, बोड़रा, कसही लिमतरा, बिरेतरा, धौराभांठा एवं रावणगुड परेवाडीह, देमार को जोड़ने वाली मुख्य संड़क जिसकी लंबाई लगभग 20 किमी. है,आवागमन में सुविधा होगी । अंडर ब्रीज नही बनने से  आसपास 8 से 10 ग्रामों के लोगों का आवागमन एवं किसानी कार्य मे काफी मुश्किल हो जावेगी । उक्त मांग को क्षेत्रवासी द्वारा विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। उक्त मार्ग में रेलवे अंडर ब्रिज अत्यंत अनिवार्य है। ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासी तथा क्षेत्रवासी की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उक्त मार्ग में रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण करने की  मांग किए। जिसपर मुख्यमंत्री जी ने सभी कार्यों को विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर प्रतिवेदन प्रस्तुत कर पूरा करने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पूर्व विधायक रंजना साहू के साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालारामसाहू, पूरी पूर्व सरपंच चिरौंजी लाल साहू, कामता साहू, रेख् लाल साहू, शंकर लाल ध्रुव, आमदी मंडल उपाध्यक्ष राकेश साहू, कोमल सार्वा, उमेश साहू पहुंचे थे

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button