छत्तीसगढ़
शराब पीने के विवाद में NSUI पदाधिकारी से मारपीट, दो आरोपी पकड़ाए

रायपुर। शराब पीने पैसों को लेकर हुए विवाद में NSUI पदाधिकारी से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मेहताब हुसैन से शराब पीने पैसे मांगे नहीं देने पर उस पर किसी नुकीले हथियार से हमला कर दिया। मेहताब ने डीडी नगर थाने में की शिकायत की है। उसने शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त आशीष राजा व देवा के साथ गोल चौक में गन्ना जूस की दुकान पर खड़ा था। उसी समय ओम दुबे और उसका साथी आये और शराब पीने के लिये पैसा मांगने लगे। नहीं देने पर विवाद हुआ और आरोपी ओम दुबे ने मेहताब पर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी ओम और उसके साथी को पकड़ लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी आदतन अपराधी है। उस पर मारपीट के दस से अधिक मामले हैं।