छत्तीसगढ़
उरला की फैक्ट्री में भीषण आग, एक कर्मचारी की मौत

रायपुर। राजधानी के उरला इलाके की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से एक कर्मचारी की जलकर मौत हो गई। घटना के दौरान कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर काम कर रहा था। मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंची है और आग बुझाने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि उरला के सिंघानिया चौक स्थित रॉयल फेब्रिकेशन में अचानक भीषण आग लग गई। घटना के वक्त कर्मचारी अंदर काम कर रहे थे। आग इतनी भीषण थी कि दो मजदूर झुलस गए। घटना में एक की मौत की बात सामने आई है। आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाया जा रहा है।