मनोरंजन
टीवी इंडस्ट्री के नितेश पांडे और वैभवी उपाध्याय ने दुनिया को कहा अलविदा

भारतीय टीवी इंडस्ट्री से बुधवार को दो बड़े कलाकार नितेश पांडे और वैभवी उपाध्याय के निधन की खबर सामने आई। अचानक हुए इस नुकसान से पूरे इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है। दोनों कलाकारों के साथ काम कर चुके एक्टर राजेश कुमार ने निधन पर दुःख जताया है।
राजेश कुमार टीवी शो साराभाई वर्सेज सारभाई के लिए जाने जाते हैं। नितेश पांडे और वैभवी उपाध्याय के साथ उनकी दोस्ती सालों पुरानी है। राजेश कुमार ने कहा कि वो नितेश को स्कूल के वक्त से जानते हैं। वहीं, वैभवी से उनकी दोस्ती उस वक्त हुई थी जब मोबाइल फोन भी नहीं आए थे। तीनों रील से ज्यादा रियल लाइफ में फ्रेंड्स थे।