रायपुर में ट्रक के पार्ट्स की कटिंग कर होती थी बिक्री, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

रायपुर में ट्रक के पार्ट्स की कटिंग कर होती थी बिक्री, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
रायपुर। एंटी क्राइम और साइबर यूनिट ने सरोरा में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक की अवैध कटिंग कर उसके पार्ट्स को बेचने का आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला उरला थाना इलाके का है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि सरोरा स्थित गाजी खां (44 वर्ष) के यार्ड में अवैध रूप से ट्रक की कटिंग कर उसके पार्ट्स बेचे जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान यार्ड में गाजी खां मौजूद पाया गया। यार्ड की तलाशी लेने पर एक 12 चक्का ट्रक का आधा कटा हुआ इंजन और चेचिस, ट्रक का केबिन, नंबर प्लेट, इंजन, 8 नग टायर क्राउन, डीजल टंकी, कमानी और एक केबिन बरामद हुआ। गाजी खां से जब इन ट्रक पार्ट्स के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। जब्त किये गए ट्रक के कटे हुए पार्ट्स की कीमत लगभग 1,80,000 रुपये आंकी गई है।