छत्तीसगढ़

जब सारंगपुरी के ग्रामीण पहुंचे पूर्व विधायक को तीजा लेने,ग्रामीणों संग रंजना ने खाया करूभात

तीजा का पर्व आस्था, स्नेह और विश्वास से पति-पत्नी के मध्य एक अटूट बंधन को और भी प्रगाढ़ करता है – रंजना साहू





धमतरी(प्रखर) वर्ष भर माता बहनों को तीजा पर्व का इंतजार रहता है, की कब अपनी मायके जाए और अपने माता-पिता भाई-बहन सहित समस्त परिवार से मुलाकात करें अपने बचपन के मित्र बहनों सहेलियों से मुलाकात हो, तीजा का पर्व सनातन परंपरा में निहित है, पिता भाई अपनी बहनों को साल में एक बार उनके घर तीजा लेने के लिए जाते हैं, इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समस्त ग्रामवासी द्वारा ग्राम सारंगपुरी में माता बहनों के सम्मान के लिए तीजहारिन सम्मान समारोह एवं करूभात महोत्सव का आयोजन किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना साहू रही। ग्राम सारंगपुरी के ग्रामीणवरिष्ठ सर्वप्रथम परंपरा अनुसार अपनी बेटी रंजना साहू के घर तीजा लेने पहुंचे, बेटी धर्म का पालन करते हुए करुभात के दिन रंजना साहू ग्राम सारंगपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई एवं तीजहारिन समस्त माता बहनों के साथ करुभात खाकर सभी को तीजा पर्व की शुभकामनाएं दिए। श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि तीजा का पर्व सनातन परंपरा की एक अभूतपूर्व पर्व है, जिसमें बहन बेटियों का मायके के प्रति स्नेह छिपा होता है, तीजा के पर्व का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहते हैं, मन प्रफुल्लित एवं गदगद हो जाता है जब हम अपने मायके जाते हैं। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि देवी मां पार्वती और देवाधिदेव महादेव की उपासना का यह पर्व सह-अस्तित्व की भावना को प्रगाढ़ करता है। शक्ति, भक्ति और समर्पण के अतुल्य प्रतीक, पवित्र हरितालिका तीज पर्व की मेरी ओर से सभी माताओं और बहनों को हार्दिक बधाई। अतिथि उद्बोधन उपरांत समस्त माता बहनों के साथ पुर्व विधायक रंजना साहू छत्तीसगढ़ी गीतों में झूमते हुए नजर आए। ग्रामीणों ने बताया कि विगत 4 वर्षों से तीजहारिन सम्मान समारोह करुभात महोत्सव का आयोजन समस्त ग्रामवासी द्वारा किया जाता रहा है, जिसमें ग्राम सारंगपुर के सभी माताएं बहनें एक साथ एक जगह करुभात खाते हैं और अगले दिन उपवास रहते हैं। पूर्व विधायक रंजना साहू भी हमारे गांव की बेटी है, इसलिए प्रतिवर्ष हमारे इस गांव में उन्हें तीजा लेने पहुंचते हैं और प्रतिवर्ष आकर करुभात हमारे गांव की माताओं बहनों के साथ खाती है। तीजा पर्व पर अपनी बेटी रंजना साहू को ग्राम वासियों ने उपहार भेंट किए। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, दर्री सरपंच गीतेश्वरी साहू, भाजपा नेत्री रितिक यादव, समाज सेवी लता अवनेंद्र साहू, रामकुमार यादव, जोहत राम नेताम, खोवा राम साहू, देवेन्द्र कुमार निषाद, उनेंद्र साहू, धानसिंग कंवर  कैलाश साहू, गोपेश्वर यादव, धन्नू राम जांगड़े, नोगेंद साहू, पोखन साहू, लीला राम यादव, पुनेश्वर सेन पी्तम सोनकर, सतरुपा नेताम, भुनेश्वरी निषाद, सबीता साहू, जामिन, अंजनी, रेश्मि नेताम, धनेश्वरी साहू, यशोदा साहू, कृष्णा नेताम, सखाराम धुव, हनीफ ख़ान, आशाराम राम यादव एवं आयोजक समिति के समस्त सम्माननीय जन गांव की सभी तीजहारिन माता बहनें उपस्थित रहे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button