साइंस कॉलेज स्थित हॉस्टल में हंगामा, ABVP ने NSUI कार्यकर्ताओं पर छात्रावास में गुंडागर्दी का लगाया आरोप

साइंस कॉलेज स्थित हॉस्टल में हंगामा, ABVP ने NSUI कार्यकर्ताओं पर छात्रावास में गुंडागर्दी का लगाया आरोप
रायपुर। रायपुर के साइंस कॉलेज स्थित मेजर गोरे छात्रावास क्रमांक 02 में बीती रात NSUI के जिला सचिव एवं कॉलेज अध्यक्ष द्वारा हॉस्टल में घुसकर गली गलौज का मामला सामने आया है। मामले में एक लिखित शिकायत थाने में की गई है।
ABVP रायपुर महानगर मंत्री प्रथम राव फुटाने ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “NSUI और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ऐसे व्यक्ति के समर्थन में थाने में बैठते हैं, जो आधी रात को नशे में धुत होकर छात्रावास में गुंडागर्दी करता है और छात्रों से मारपीट करता है। राहुल महाजन, जो NSUI के रायपुर जिला सचिव हैं, उनके खिलाफ पहले से ही कॉलेज परिसर में मारपीट, छात्रों को जान से मारने की धमकी देने और गाली-गलौच के मामले दर्ज हैं।”
प्रथम राव फुटाने ने कांग्रेस नेतृत्व को असामाजिक तत्वों को तत्काल पार्टी से निष्कासित करना चाहिए। साथ ही, उन्होंने प्रशासन से भी इस घटना की गंभीरता से जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
प्रथम ने कहा कि, राहुल और उनके अन्य साथियों द्वारा रात्रि 2:30 बजे नशे की हालत में छात्रावास में जबरन घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की गई और गालियां दी गईं। इस घटना से आक्रोशित लगभग 80-90 छात्र रात 4:00 बजे सरस्वती नगर थाने का घेराव करने पहुंचे। बावजूद इसके पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। छात्रों के दबाव के बाद सिर्फ लिखित आवेदन लेकर उन्हें वापस भेज दिया गया।