छत्तीसगढ़
इण्टर स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ का दबदबा

इण्टर स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ का दबदबा
रायपुर। योनेक्स सनराइज वेस्टजोन इण्टर स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप 3 से 6 सितंबर को आनंद ,गुजरात में आयोजित हुई। इसमें टीम इवेंट में छत्तीसगढ़ ने खिताब अपने नाम किया। और इंडिविजुअल में सीनियर इंडिविजुअल में रौनक चौहान हर्षित ठाकुर ने सिंगल्स में और हिरल चौहान ने ब्रॉन्ज पर जीत दर्ज की। मिक्स डबल्स में हिरल चौहान और आयुष मखीजा जीते। अंडर 19 विमेंस डबल्स में माही सेन और इशिका पोद्दार डबल्स में फाइनल हारे। सीनियर विमेंस डबल्स में माही सेन और करिश्मा खादीकार फाइनल हारे। अंडर 19 मेंस डबल्स में सौरव साहू और जयेश होशाबादे फाइनल जीते। सीनियर डबल्स में सुजेय तंबोली और आयुष मखीजा जीते।