छत्तीसगढ़
पशुआहार विशेषज्ञ (डाइटीशियन) गणेश कन्नौजे कल धमतरी मे

धमतरी (प्रखर) जैन शांति पशु आहार आमातालाब रोड में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक में छत्तीसगढ़ के पशु आहार विशेषज्ञ गणेश कन्नौजे राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे शांति डेयरी के संचालक रानू डागा ने सभी पशु पालकों से अनुरोध किया है कि पशु आहार एवं पशु पालन संबधी दिक्कतो, परेशानियों के समाधान के लिए प्रतिश्ठान में आने का अनुरोध किया है
आप सभी पशु पालक समय मे पंहुचे
