स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान के दूसरे दिवस वेस्ट टू – बेस्ट इवेंट का आयोजन निगम सभाकक्ष में किया गया


धमतरी(प्रखर) स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान के दूसरे दिवस स्वच्छता की जान भागीदारी थीम अंतर्गत वेस्ट टू – बेस्ट प्रदर्शनी का आयोजन कार्यालय नगर पालिक निगम धमतरी के सभाकक्ष में किया गया, जहाँ धमतरी निकाय अंतर्गत प्रतिदिवस स्वच्छता दीदियो के द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण से प्राप्त होने वाले सूखे कचरे (Recyclable Waste) से घरेलु सजावटी सामग्रीयों का निर्माण किया जा रहा है, जिसे शहर के आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों के प्रदर्शनी हेतु सभा कक्ष मे समय 10 बजे से आयोजन किया गया,उक्त प्रदर्शनी का उद्देश्य RRR (Reduce, Recycle, Reuse ) थीम के तहत आम नागरिकों को कचरे के प्रसंस्करण से घरेलु सजावटी सामग्री का निर्माण और उपयोग करना प्रति दिवस प्राप्त होने वाले कचरो से तैयार किये गये आर्ट क्राफ्ट का प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान पर चंद्रप्रकाश साहू,लोकेश प्रजापति,विश्वनाथ निर्मलकर,योगेश रंगारी,मणी कंचन केंद्र के सुपरवाइजर संगीता बारले,नर्मदा साहू,रंजीता पटवा,भारती साहू,गीतांजलि बंजारे,दामनी साहू,दीक्षा नेताम,सुखबती रात्रे,संतोषी निषाद,संतरा दीप मुख्य रूप से उपस्थित थे।