ट्रेन के ऐसी कोच से 48 किलो गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। गांजा तस्करी के लिए अब ट्रेन की ऐसी कोच का इस्तेमाल सामने आया है। तस्करी कर रहे आरोपियों को आदेश नहीं था की जीआरपी को भनक लग सकती है। मुखबिर की सुचना पर पूरी- लोकमान्य तिलक के ऐसी 3 कोच में दबिश देकर दोनों तस्करों को जीआरपी ने पकड़ा। आरोपियों के पास से 4 लाख 80 हजार रुपए का 48 किलो गांजा जब्त किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम राकी कुमार पिता राजेश कुमार उम्र 33 वर्ष निवासी दिल्ली और विशाल पिता छैया उम्र 27 वर्ष निवासी चंडीगढ़ पंजाब बताया। आरोपी ढेकनाल ओड़िशा से गांजा लेकर भुसावल जा रहे थे। जीआरपी थाना रायपुर ने 20बी NDPS ACT, के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी एस.एल.राजपूत, स.उ.नि.राजेंद्र पटेल, जी.आर.पी एंटी क्राइम टीम के आर. लक्ष्मण गाइन ,मन्नु प्रजापति, संतोष राठौर, राजा दूबे, सौरभ नागवंशी का शामिल रहे।