विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ी, अब 30 सितंबर तक जेल में रहेंगे

विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ी, अब 30 सितंबर तक जेल में रहेंगे
रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई नगर के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। एक बार फिर कोर्ट से कांग्रेस विधायक को झटका लगा है। देवेंद्र यादव की जमानत याचिका को कोर्ट ने एक बार फिर ख़ारिज कर दी है। 17 अगस्त 2024 शाम विधायक देवेंद्र को गिरफ्तार कर रायपुर के सेंट्रल जेल भेजा गया था, जिसके बाद से अब तक राहत नहीं मिली। इस बीच कांग्रेस ने झूठे आरोप लगाकर फसाने का आरोप लगते हुए राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। बुधवार को विधायक यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई थी। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार वर्मा की अदालत ने बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद देवेंद्र यादव की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। कोर्ट ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए याचिका खारिज की है। इससे पहले 17 सितंबर को रिमांड खत्म होने पर सीजेएम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई हुई थी, जहां कोर्ट ने 30 सितंबर तक देवेंद्र यादव की रिमांड बढ़ाई है। अब 30 सितंबर तक विधायक जेल में ही रहेंगे।