छत्तीसगढ़

27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक गिरौदपुरी से रायपुर गाँधी मैदान तक कांग्रेस निकालेगी छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा

27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक गिरौदपुरी से रायपुर गाँधी मैदान तक कांग्रेस निकालेगी छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा

6 दिन 125 किमी तक चलेंगी छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि 27 सितंबर से परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी से राजधानी रायपुर तक 125 कि.मी. की पदयात्रा निकालने जा रहे है। यह यात्रा गिरौदपुरी से चलकर 6वें दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के दिन 2 अक्टूबर को गांधी मैदान रायपुर में समाप्त होगी, जहां विशाल आम सभा होगी। उन्होंने कहा कि रोज हो रही हत्या, लूट, चाकूबाजी, डकैती की घटनाओं से आम आदमी में भय पैदा हो गया है प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रतिरोध करने के उद्देश्य से यह यात्रा होगी।

दीपक बैज ने कहा कि राज्य में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध प्रदेश में रोज दुराचार, सामूहिक दुराचार की घटनाएं हो रही है। गिरौदपुरी के अमर गुफा में जैतखाम के साथ हुये तोड़-फोड़ के विरोध बलौदाबाजार मामले में निर्दोषों की गिरफ्तारी का विरोध तथा कांग्रेस नेताओं और सतनामी समाज के लोगों की रिहाई की मांग है। कवर्धा के लोहारीडीह में साहू समाज के 3 बेटो की हत्या, प्रशांत साहू की पुलिसिया प्रताडऩा में हुई मौत की न्यायिक जांच हाईकोर्ट के वर्तमान जज की निगरानी में तथा दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने घोषणा की है कि कांग्रेस तपोभूमि गिरौदपुरी धाम से 6 दिन की पैदल करेंगे। इस यात्रा का निर्णय हम सब के सहमति से हुआ और इस यात्रा में पूरे प्रदेश के सभी लोग शामिल होंगे। भाजपा की सरकार को 9 महिने हुये है और इस सरकार में अत्याचार, अनाचार, दुराचार, मौते, हत्यायें और यहां तक की थाना में जो हत्यायें हो रही हैं। इन सब के खिलाफ में चिंता जाहिर करते हुये इस यात्रा को निकालेंगे और प्रदेश कांग्रेस के सभी साथी उपस्थित रहेंगे, जो लगातार बलौदाबाजार के घटना और कवर्धा के घटना के बाद छत्तीसगढ़ का चाहे सतनामी समाज, साहू समाज चाहे अन्य समाज के प्रति हो ये सौहार्द नहीं बिगडऩा चाहिये। छत्तीसगढ़ शांति का टापू रहा है और छत्तीसगढ़ को शांति का टापू बनाने के लिये इस यात्रा को निकाल रहे है।

कांग्रेस के पास काम नहीं है इसलिए काम ढूंढ़ रहे : बृजमोहन

इस मामले में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा है कि, दिल्ली में बस्तर के नक्सल पीडि़त लोग गए है ,किसी के हाथ नहीं है किसी के पैर नहीं है। कांगेस क़ो इसका जवाब देना चाहिए। 70 सालों में बस्तर को नक्सलवाद के आगोश में डूबने वाले कौन लोग हैं? पांच हज़ार से ज्यादा वनवासियों की हत्या का दोषी कौन है? आज कांग्रेस क़ो शर्म नहीं आ रही। साय सरकार में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है । दोषी लोगों पर तेजी से कार्यवाही हो रही है। कांग्रेस की पदयात्रा को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का कोई औचित्य नहीं रहा। अब बैज यात्रा निकाल रहे है। कांग्रेस के पास काम नहीं है इसलिए काम ढूंढ़ रहे है।

Author Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button