शीतला मंदिर में नवरात्र की तैयारी जोरों पर

ज्योति कलश बुकिंग चालू
धमतरी(प्रखर) नगर की ग्राम्यदेवी मां शीतला मंदिर महिमासागर वार्ड में नवरात्र पर्व की जोर-शोर से तैयारी की जा रही है । 3 अक्टू को जोत प्रज्जवलन, 8 अक्टू को पंचमी एवं 11 अक्टू को हवन पूर्णाहुति नवकन्या भोज संपन्न होगी ।
मंदिर समिति एवं धीवर समाज धमतरी के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा ने कहा कि धीवर समाज द्वारा हर नवरात्र पर्व को भारी उत्साह एवं हर्षोल्लास से मनाया जाता है । इस वर्ष भी नवरात्र पर्व के सभी दिवसों में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
समाज के परिजनों के लिए 4अक्टू को माता दर्शन धार्मिक यात्रा गंगा मैया झलमला से मां पाताल भैरवी राजनांदगांव से मां बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ हेतु प्रातः 8 बजे शीतला माता मंदिर से प्रस्थान करेगी।
5अक्टू को समाज के बच्चों का ड्राइंग एवं क्राफ्ट वर्क प्रतियोगिता, 6अक्टू को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं रात्रि में नृत्य एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, 7अक्टू को सुबह रंगोली बनाओ प्रतियोगिता,
प्रतिदिन सायं 7बजे गरबा नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
8अक्टू पंचमी के दिन धीवर समाज के परिजनों द्वारा घड़ी चौक से भव्य शोभायात्रा निकालकर कर मां दुर्गा, मां बम्लेश्वरी एवं मां विंध्यवासिनी एवं माता शीतला को चुनरी एवं भोग चढ़ाया जाएगा ।
9अक्टू को सायं 7 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया है, जिसमें श्री श्याम संकीर्तन मंडली द्वारा अपने अद्भुत सुरमयी प्रस्तुती से शमां बांधेंगे ।
10अक्टू को सायं 7बजे से गरबा नृत्य एवं सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
11अक्टू को प्रातः 10बजे से 12.06 बजे तक हवन पूर्णाहुति, नवकन्या भोज एवं महाभंडारा में प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
महासंरक्षक परमेश्वर फूटान ने समस्त परिजनों से अनुरोध किया कि आयोजित कार्यक्रमों में अपने छोटे-छोटे बेटा-बेटियों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें एवं सपरिवार समस्त कार्यक्रमों में शामिल होवे ।