छत्तीसगढ़
अतिक्रमण हटाने पहुंचे कानून के रखवाले ने महिला को बाल पकड़कर गिराया और मारी लात

सूरजपुर। अतिक्रमण हटाने पहुंचे पुलिसकर्मी द्वारा एक महिला का बाल खींचकर जमीं पर गिराने और लात से उसकी पीठ पर मारने का वीडियो सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद से हंगामा मचा हुआ है। बता दें कि, तिलसीवां गांव में 18 से ज्यादा लोगों ने गौठान की जमीन पर कब्जा कर रखा था। प्रशासन ने इन्हें खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था। लेकिन जब इन्होंने कब्जा खाली नहीं किया, तब प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद हुआ। इस बीच अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस का महिलाओं के साथ जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, आरक्षक अपना आपा खो बैठे। उसके बाद आरक्षक ने एक महिला का बाल पकड़कर जमीन पर गिराया और उस पर लात चलाई।



