राष्ट्रीय

उड़ान भरते ही एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में उठने लगा धुआं, 148 यात्रियों की अटकी सांसें

उड़ान भरते ही एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में उठने लगा धुआं, 148 यात्रियों की अटकी सांसें

तिरुवनंतपुरम। तिरुवनंतपुरम से मस्कट जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ही वापस रनवे पर उतारना पड़ा। दरअसल, उड़ान भरते ही विमान से धुआं उठना लगा। विमान से उठते धुएं से हड़कंप मच गया। विमान की तुरंत वापस तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस विमान में सवार 148 यात्रियों की सांस अटक गई।
एयर इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक विमान के उड़ान भरते ही धुआं नजर आने लगा। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। यात्रियों की आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं। विमान में किस वजह से धुआं उठा इसकी तकनीकी जांच की जाएगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button