डुबान के कमार परिवारों ने ली सांसद के सामने भाजपा की सदस्यता


प्रधानमंत्री की जनमन योजना से कमार भाई हो रहे जागरूक-उमेश साहू
मंडल अध्यक्ष उमेश साहू पार्टी में अनेक सृजनात्मक कार्य कर रहे-महेंद्र पंडित
धमतरी(प्रखर) लोकसभा महासमुंद क्षेत्र के सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी का सदस्यता अभियान को लेकर डुबान क्षेत्र में दौरा किया गया जहां का मुख्य आकर्षण बरबांधा निवासी कमार परिवारों ने एक साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया सांसद के हाथों। ज्ञात हो कि डुबान क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ रहा है जो अब धीरे-धीरे जागरूक हो रहे हैं और पिछली लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक परिणाम दिखाते हुए प्रथम बार भारतीय जनता पार्टी में जीत दर्ज की जिसकी प्रशंसा स्वयं संसद ने मंडल अध्यक्ष उमेश साहू के लगातार संगठन में कार्यकर्ताओं के साथ तालमेल बनाकर पार्टी के काम करने को बताया।
कमार परिवार के सदस्यों ने चर्चा में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के बनने से हम कमार परिवारों को पूरे देश के लोग आज जाने हैं। हमारे लिए बिजली पानी सड़क आवास स्कूल रोजगार जैसे जितनी सरकार की योजनाएं हैं उसका अलग से प्रचार प्रसार कर रहे हैं जिसके कारण हम लोगों को जानकारी हो पा रही है। हमारे बच्चों को शासन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दिया जाता है जिसके माध्यम से हम लोगों को जानकारी मिलता है,यह कहना था कमार परिवारों का।साथ ही कमार परिवार के लोगों ने 7 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है उसको बढ़कर 30 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने के लिए आवेदन दिए जिससे उस बसाहट के नीचे लगभग 40 एकड़ कृषि जमीन पर वह कृषि करके अपनी आर्थिक स्थिति को सही कर सके जिसके लिए सांसद ने शीघ्रता से इस कार्य को करने की बात की
सांसद के सामने सिलतरा में भी करीब छह गांव के लोग एकत्रित हुए वहां भी सांसद के सामने बहुतों ने भाजपा की सदस्यता लिए और बरबांधा से सिलतरा सड़क निर्माण ननकेश्वरी माता में शेड निर्माण जैसे कार्यों को शीघ्रता से पूरी करने के लिए आवेदन दिए।बरबंधा में भी बरबंधा के ग्रामीणों ने सांसद के सामने सदस्यता ग्रहण करते हुए जिस रंग मंच पर सांसद जी को बिठाए उसकी जर्जर स्थिति से अवगत कराते हुए शीघ्रता से रंगमंच कार्य पूर्ण करने का आश्वासन लिए सांसद ने आगामी बजट में रंगमंच को स्वीकृत करने की बात कही। इसी तरह मोंगरागहन और कोड़ेगांव बी स्थित मनकेश्वरी में भी सांसद जी ने माता के दर्शन करके वहां उपस्थित लोगों से बातचीत किए जिसमें मुख्य रूप से बारगरी से लेकर हलबा तक का सड़क जो स्वीकृति पश्चात् काम चालू नहीं हो पाया है जो किसी कारणवश निरस्त हो गया है जिसको पुनः स्वीकृत करके जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करने के लिए आवेदन दिए साथ ही मनकेश्वरी मंदिर में अहाता निर्माण की महती जरूरत को बताते हुए उस कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के साथ वहां सर्व समाज का सामुदायिक भवन भवन बनाने की बात कहे ।साथ ही कोड़ेगांव रैयत में भी सर्व समाज का सामुदायिक भवन बनाने हेतु आवेदन दिया गया दौरे में मंडल अध्यक्ष उमेश साहू साथ में रहे उन्होंने डुबान की जनता के द्वारा जितने भी आवेदन माननीय सांसद जी को दिए हैं उन सभी कार्यों को जरूरी बताते हुए जल्द से जल्द स्वीकृत करने हेतु सांसद जी से आग्रह किया सांसद ने भी सभी महत्वपूर्ण कार्य को जल्द से जल्द कराने की आश्वासन दिए।उपस्थित सदस्यता अभियान के जिला संयोजक महेंद्र पंडित ने भी अपनी बात करते हुए लोगों से कहे की डुबान बनाने वाला कांग्रेस पार्टी है जिसके कारण में यहां के लोग सुविधाओं से कई वर्षों तक वंचित रहे लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी तब से वहां के लोगों को सरकार की योजनाएं मिल पा रही हैं सड़क बिजली पुल पुलिया स्कूल अस्पताल थाना और तमाम प्रकार के योजनाएं आज लोगों तक पहुंच रही है ऐसा विचार देकर भाजपा की सदस्य लेने का आग्रह सबसे किया।इस सदस्यता दौरा अभियान में चेतन हिंदुजा मंडल प्रभारी , पूर्व मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन , भोथलि मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर ,भाजपा जिला महामंत्री अविनाश दुबे, अजय गार्डिया, रेमन ध्रुव,मंडल महामंत्री चंद्रहास जैन ,जितेंद्र सिन्हा ,मंडल उपाध्यक्ष अहमद खान ,सुरजीत नेताम,रमेश निषाद,कामता निषाद के साथ और भी कार्यकर्ता साथ रहे।