छत्तीसगढ़
छग : रेलवे ट्रैक पर 3 टुकड़ों में मिली लाश

जगदलपुर। लामनी रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है। बताया जा रहा है कि शव पर से ट्रेन गुजरी है जिससे वह 3 टुकड़ों में बट गया। शव के पंचनामे के बाद पुलिस अब शिनाख्त करने में जुटी है। हत्या है या आत्महत्या फिलहाल इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
बताया जा रहा है कि जगदलपुर शहर से लगे लामनी रेलवे ट्रैक के पास आज सुबह कुछ लोग टहलने के लिए गए थे। इसी दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक में तीन टुकड़ों में बंटे अज्ञात व्यक्ति के शव को देखा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। शव मिलने की बात फैलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचने लगे। इसके बाद बोधघाट थाने को इसकी सूचना दी गई। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण करने लगी। शव मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के इलाके में सर्च अभियान चलाया।