शादी समारोह में आयी 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म, ग्रामीणों ने आरोपी को जमकर पीटा

मोहला। शादी समारोह में शामिल होने आई 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आय है। गांव वालों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अंबागढ़ चौकी एसडीओपी अर्जुन कुर्रे ने मीडिया को बताया कि, नाबालिग बच्ची अपने ही गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिजनों के साथ आई थी। मोहला थाना क्षेत्र के चिहकाटोला का रहने वाला आरोपी चेतन कुरेटी ने बच्ची को बहला-फुसला कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जैसे ही बच्ची की सहेली ने यह सब देखा, तो उसने तुरंत परिजनों और ग्रामीणों को यह बात बताई। जिसके बाद घटनास्थल पर दुष्कर्म करने वाले आरोपी चेतन कुरेटी को पकड़ कर जमकर धुनाई की, ग्रामणों ने वारदात की सूचना मोहला पुलिस को दी। मोहला थाना पुलिस ने गांव पहुंचकर आरोपी को हिरासत मे ले लिया। मामले में धारा 363-IPC, 376-IPC, 511-IPC, 7-CHL, 8-CHL के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।