माहेश्वरी उत्पत्ति दिवस महेश नवमी पर धूमधाम से निकली भव्य शोभायात्रा

रायपुर। माहेश्वरी उत्पत्ति दिवस महेश नवमी की पूर्व संध्या पर माहेश्वरी युवा मंडल, सदर बाजार ने एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जिसमें रायपुर शहर की सभी माहेश्वरी संस्थाओं ने भरपूर सहयोग दिया। माहेश्वरी सभा अध्यक्ष संपत काबरा और महामंत्री कमल राठी माहेश्वरी युवा मंडल अध्यक्ष निलेश मूंधड़ा एवं सचिव जयंत मोहता ने यह बताया कि यह शोभा यात्रा जैन दादाबाड़ी से प्रारंभ होकर शारदा चौक – जयस्तंभ चौक होते हुए गोपाल मंदिर सदर बाजार पहुंची। नागपुर से 70 सदस्यों की शिव साम्राज्य ढोल-ताशा टीम और शिवजी की झांकी विशेष आकर्षण रहे। यात्रा पथ पर समाजजनों, चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भव्य स्वागत किया। इस यात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में ज्योति राठी, पवन करनानी, आशीष पुगलिया, संपत काबरा, कमल राठी, बसंत राठी, सुशील लाहोटी सम्मिलित हुए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश माहेश्वरी युवा संगधन से सागर बजाज पर्यवेक्षक के रूप में समिलित हुए। समाज के वरिष्ठ सदस्यों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। इस आयोजन के संयोजक द्वय CA दीपक राठी, कृष्णा लखोटिया थे। सह- संयोजक राहुल गोयदानी थे। संस्था के अध्यक्ष निलेश मूंधड़ा और सचिव जयंत मोहता ने सभी के अभूतपूर्व सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

माहेश्वरी युवा मंडल से अनिरुद्ध बागड़ी, ca अमित राठी, राज बागड़ी, सागर लखोटिया, निखिल डागा, वरुण नत्थानी, परेश भट्टर, कुंदन भट्टर, निखिल डागा, अतुल टावरी, राज बागड़ी, वैभव नत्थानी, रमेश झवर, राकेश सोमानी, अंशुल लखोटिया ने अपनी सक्रिय भूमिका अदा की। माहेश्वरी युवा मंडल महिला समति की अध्यक्ष रमा बागड़ी और सचिव ममता टावरी अपनी कार्यकारणी के साथ उपस्थित थीं। महिला समति से निशा बागड़ी, प्रीति राठी, निकिता बागड़ी, चंचल राठी ने तिलक निकाल कर सब का स्वागत किया।