प्रयागराज महाकुंभ 2025-हरित कुंभएक थाली-एक थैला संग्रहण अभियान


धमतरी(प्रखर)आगामी 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में महाकुंभ होने जा रहा है। जिसमें 45 दिनों में अनुमानित 40 करोड़ श्रद्धालु सम्मिलित होने वाले हैं। कल्पना करें कि इतने तीर्थ यात्रियों के भोजन आदि में कितना पॉलिथीन व डिस्पोजेबल (प्लास्टिक या कागज) लग सकता है। जो कचरा बन कर तीर्थ नगरी प्रयागराज व पवित्र त्रिवेणी संगम को बुरी तरह प्रदूषित कर सकता है। महाकुंभ में कुल 40,000 टन कचरा उत्सर्जित होने का अनुमान है। हमारा प्रयास है कि *अपना यह महाकुंभ पर्यावरण अनुकूल बने, प्रदूषण और पॉलिथीन मुक्त, हरित कुंभ बने* हम सब यह संकल्प करें हर घर से *एक थाली-एक थैला* संग्रहित कर प्रयागराज के तीर्थ यात्रियों तक पहुंचाया जाए। हर कुंभ यात्री के पास भोजन के लिए थाली व सामान के लिए थैला हो तो हम कचरे को बहुत कम कर सकते हैं।
महाकुंभ में स्वयं का परिवार या हमारे परिचित,मित्र, रिश्तेदार दर्शन के लिए जाते हैं तो अपने साथ थाली,गिलास, कटोरी अवश्य लेकर जाएं और प्लास्टिक कचरा ना फैलाएं और ना ही उपयोग करें।
इसी तारतम्य में पर्यावरण सरंक्षण गतिविधि धमतरी द्वारा एक थाली एक थैला संग्रहण की योजना हेतु बैठक माँ तुलजा भवानी मंदिर परिसर में रखी गई।जिसमे नगर के प्रत्येक बस्ती में यह अभियान चलाने की योजना बनी।साथ ही नगर में इस कार्यक्रम के जागरण हेतु दिनांक 27/11/2024 दिन बुधवार को माँ विध्यवासिनी मंदिर से घड़ी चौक तक सायं 04 बजे अभियान का शुभारंभ किया जाना है जिसमें सभी सामाजिक संगठन धार्मिक संगठन समाज प्रमुख गणमान्य नागरिक प्रबुद्धजन जनप्रतिनिधि मातृशक्ति स्वयंसेवक युवाशक्ति अपेक्षित है।ज़िला प्रशासन से भी आग्रह है इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पर्यावरण सरंक्षण में अपना योगदान प्रदान करे।बैठक में प्रमुख रूप से घनश्याम साहू,मोहन साहू, भेदू साहू,गौरव मगर,विजय ठाकुर,शिवाजी साहू,कोमल सर्वा,शैलेश चंद्राकर,राजू सोनकर,हरिवंश साहू,दिनबंधु सिन्हा,वेदप्रकाश भोंसले,राजू महाराज,लक्खू भानुशाली,अनूप मिश्रा राकेश लोहाना विज्यंत रणसिंग,चेतना रणसिंग,लीना सिन्हा,सीमा चौबे,ममता पवार व अन्य उपस्थित रहे।