शीतकालीन सत्र : वक्फ संशोधन विधेयक के लिए गठित समिति का कार्यकाल बजट सत्र तक बढ़ाया, संसद में प्रस्ताव पास

शीतकालीन सत्र : वक्फ संशोधन विधेयक के लिए गठित समिति का कार्यकाल बजट सत्र तक बढ़ाया, संसद में प्रस्ताव पास
नई दिल्ली। शीतकालीन सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में आज यानी गुरुवार को भी हंगामा जारी रहा, जिसके चलते गुरुवार को भी संसद में कोई काम नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बनी संयुक्त संसदीय समिति का कार्यकाल बढ़ गया है। लोकसभा ने भी इसे मंजूरी दे दी है। मंजूरी के बाद जेपीसी का कार्यकाल बजट सत्र के आखिरी दिन तक रहेगा। जेपीसी को वक्फ विधेयक पर अपनी रिपोर्ट संसद की शीतकालीन सत्र में पेश करनी थी, लेकिन विपक्षी सांसदों की मांग पर इसका कार्यकाल बजट सत्र के आखिरी दिन तक बढ़ा दिया गया है।
इससे पहले सोमवार से शुरू हुई लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही भी हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है। विपक्ष सदन में गौतम अदाणी पर लगे आरोपों, यूपी के संभल में बवाल, मणिपुर हिंसा, बेरोजगारी और महंगाई समेत कई मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा कर रहा है। संसद की कार्यवाही दोपहर 12 बजे शुरू हुई, लेकिन विपक्ष का हंगामा बदस्तूर जारी रहा। जिसके बाद संसद की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
समिति का कार्यकाल बढ़वाना चाहता था विपक्ष
समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा था कि समिति की रिपोर्ट लगभग तैयार है और इसे समय से सदन को भेजा जाएगा। हालांकि विपक्ष को इस पर आपत्ति थी। विपक्ष समिति का कार्यकाल बढ़वाना चाहता था। इस संबंध में विपक्षी नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मुलाकात की थी।
बुधवार को समिति की बैठक में विपक्षी सदस्यों ने समिति का कार्यकाल बढ़ाए जाने की मांग को लेकर हंगामा किया। विपक्षी सदस्य बैठक को बीच में ही छोडक़र बाहर चले गए। तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि समिति का ज्यादातर समय सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों से ही चर्चा में लगाया गया और जिन राज्यों में सबसे ज्यादा वक्फ संपत्ति है, उन्हें नहीं बुलाया गया। इसके बाद संयुक्त संसदीय समिति की बुधवार को पार्लियामेंट हाउस एनेक्सी में बैठक हुई। बैठक के बाद बाहर आए सांसदों ने इस बात की पुष्टि की कि समिति का कार्यकाल बढ़ाए जाने पर सहमति बन गई है।
प्रियंका गांधी और रवींद्र चव्हाण ने ली शपथ
गुरुवार को प्रियंका गांधी ने लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली। प्रियंका गांधी ने हिंदी भाषा में शपथ ली और उन्होंने इस दौरान अपने हाथ में संविधान की एक प्रति ले रखी थी। बता दें कि गुरुवार को महाराष्ट्र के नादेंड़ से लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए कांग्रेस नेता रवींद्र बसंतराव चव्हाण ने भी सदन की सदस्यता की शपथ ली। कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है। इस सीट पर पहले राहुल गांधी सांसद थे, लेकिन रायबरेली सीट से भी चुनाव जीतने के बाद उन्हें वायनाड सीट को खाली करना पड़ा था। इसी कड़ी में वायनाड सीट पर हुए उपचुनाव में प्रियंका गांधी को कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया। इस सीट पर प्रियंका गांधी ने जीत दर्ज की है।