निगम के सब इंजीनियर से त्रस्त पार्षद बैठेंगे धरने पर, गुणवत्ताविहीन घटिया सामग्रियों की जांच करने की मांग
जनप्रतिनिधियों की निधि का हुआ दुरुपयोग की गई जनता के साथ नइंसाफी- विजय मोटवानी

धमतरी(प्रखर) नगर निगम में भ्रष्टाचार कमीशन खोरी तथा गुणवत्ता इन सामग्री के खरीदी का खेल करना वहां के अधिकारी कर्मचारी के साथ चोली दामन का रिश्ता और इसे अंजाम देने वाला निगम का जिम्मेदार सब इंजीनियर से त्रस्त आमापारा वार्ड के पार्षद एवं युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने खुल्लम-खुल्ला मोर्चा खोलने का ऐलान करते हुए कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी से मांग की है कि अति शीघ्र वर्तमान पंचवर्षीय कार्यकाल में हुए खरीदी सहित जनप्रतिनिधियों के निधि का उपयोग के संबंध में जो कार्य किए गए हैं उसकी संपूर्ण जांच किया जाना चाहिए क्योंकि आम जनमानस के पैसे का खुल्लम-खुल्ला दुरुपयोग कर जनता के साथ अन्याय किया गया है स्वच्छता के नाम पर जिन रिक्शा की खरीदी 6 महीने पहले हुई है वह अभी से टूट-फूट कर दम तोड़ रही है इन सब कार्यों के आड़ में भ्रष्टाचार कमीशन खोरी तथा सिर्फ पैसे का लेनदेन हुआ है जिसकी सच्चाई आम जनता के सामने आना थी आवश्यक है जिसके लिए वह लोकतंत्र के प्रत्येक रास्ते को अख्तियार करते हुए जनता के हक की लड़ाई लड़ने के लिए सड़क पर उतरेंगे।