धमतरी के मिश्रा परिवार की बेटी,प्रांजलि मिश्रा का हुआ फारेस्ट रेंजर के पद पर चयन
प्रांजलि मिश्रा ने पूरे मिश्रा परिवार को किया गौरान्वित,पूरे मिश्रा परिवार व इष्ट मित्रों ने दी बधाई व शुभकामनाएं
धमतरी — आमातालाब रोड धमतरी निवासी सुशील मिश्रा,पूजा मिश्रा की सुपुत्री प्रांजलि मिश्रा का रेंजर (फारेस्ट)के पद में चयन हुआ,जिन्होंने पूरे मिश्रा परिवार को गौरवान्वित किया।
प्रांजलि मिश्रा शुरू से ही पढ़ाई में प्रतिभाशाली छात्रा रही है।
पीएससी.सहित एसीएफ.फारेस्ट की तैयारी की थी, रेंजर का पद मिलने से थोड़ा मायुस जरूर हुई,लेकिन उनकी मेहनत अभी भी यूपीएससी. के लिये तैयारी जारी रहेगी।
प्रांजलि के बड़े पापा अशोक मिश्रा,अरूण मिश्रा, अनिल मिश्रा,भैया शेखर मिश्रा,भाई आशीष मिश्रा,शुभांक मिश्रा (प्रिंसु),यश दिवान,फूफाजी शेखर शर्मा,मामाजी डिगेश शर्मा सहित पूरे परिवार सहित ईष्ट मित्रों ने प्रांजलि को इस सफलता के लिये बधाई व शुभकामनाएं दिये।
पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर एवंं डीएसपी. भावेश साव ने भी प्रांजलि को बधाई व शुभकामनाएं दिये।
