मां के पवित्र रिश्ते के नाम रहा महतारी वंदन के एक वर्षीय सुशासन – प्राची सोनी
मातृ-शक्तियों, किसानों, युवाओं के लिए जो कहा उसे निभाया प्रदेश सरकार के 1 वर्ष पूरा होने पर मोटर स्टैंड वार्ड पार्षद ने व्यक्त की अपनी राय

धमतरी(प्रखर) प्रदेश में विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार के 1 वर्षीय कार्यकाल पर अपनी राय व्यक्त करते हुए मोटर स्टैंड की सक्रिय पार्षद प्राची सोनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आम जनता के साथ घोषणा पत्र के माध्यम से किए गए वादों को पूरा करने के नाम सुशासन का कार्यकाल रहा है जिसमें महतारी वंदना के नाम से जो राशि दी गई है वह महिलाओं के जीवन स्तर को आर्थिक रूप से समृद्ध करने के लिए एक संजीवनी बूटी के रूप में असर कर गई है तो दूसरी ओर किसानों को प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रूपए में करते हुए कृषि और किसानों के साथ प्रदेश सरकार ने न्याय की कसौटी पर शत् प्रतिशत खरा उतरा है तो दूसरी ओर युवाओं को रोजगार देने के लिए हजारों नौकरियां के पद का सृजन तथा रिक्त पदों की पूर्ति करते हुए यह बता दिया है कि हम समाज के सर्वहारा वर्ग की चिंता करने के लिए प्रतिबंध है श्रीमती प्राची सोनी ने आगे कहा है कि मां मातृभूमि तथा महतारी के प्रति अपने शाश्वत संबंध की पवित्रता को निभाने के नाम रहा प्रदेश सरकार का एक वर्षीय सुशासन।