अंतर्राष्ट्रीय वन मेला में धमतरी के वैद्यराज प्रेमचंद देवदास को मिला इमर्जिंग वैद्य अवार्ड

धमतरी(प्रखर) मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वन मेला-2024 में पूरे छत्तीसगढ़ से धमतरी के एकमात्र वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य प्रेमचंद देवदास को इमर्जिंग वैद्य अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान त्वरित दर्द निवारण उपचार के लिए दिया गया कार्यक्रम का आयोजन मप्र शासन वन विभाग एवं राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। भोपाल में बीते 17 से 23 दिसंबर तक चले इस अखिल भारतीय परंपरागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य महासंघ के अंतर्राष्ट्रीय वनमेला के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल थे। अध्यक्षता मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में वनमंत्री दिलीप अहिरवार थे। इसमें अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला के साथ ही क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन हुआ। नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ समेत देश के कोने-कोने से आए वनौषधि प्रशिक्षित वैद्यराजों ने विभिन्न रोगों के संबंध में अपनी-अपनी जानकारियां, इलाज पद्धति साझा किया। मौके पर मरीजों का उपचार कर भी बताया गया। इसमें दर्द निवारण पद्धति के प्रदर्शन के आधार पर छत्तीसगढ़ धमतरी के उभरते हुए नवोदित वैद्य डा. प्रेमचंद देवदास को इमर्जिंग वैद्य अवार्ड-2024 से सम्मानित किया गया।