रायपुर : पेमेंट के विवाद में ड्राइवर ने मालिक की कार में लगाई आग, दो गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

रायपुर : पेमेंट के विवाद में ड्राइवर ने मालिक की कार में लगाई आग, दो गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
रायपुर। राजधानी के आजाद चौक थाना इलाके के चौबे कॉलोनी में लग्जरी कार को ड्राइवर ने आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि हार्डवेयर कारोबारी आनंद गोयल और उसके ड्राइवर के बीच एडवांस पैमेंट को लेकर विवाद था। जिसके बाद गुस्से में ड्राइवर ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, बीती रात चौबे कॉलोनी स्थित घर के सामने खड़ी कार में कारोबारी के ड्राइवर रोजेस उर्फ रोमी ने आग लगा दी। वारदात से पहले आरोपी अपने तीन साथियों के साथ दुकान पहुंचकर एडवांस पेमेंट लेने को लेकर विवाद पर कारोबारी और उनके बेटे से मारपीट की। इसके बाद अपने साथ लायी कार डिवाइडर पर चढ़ाकर फरार हो गया।
देर रात आरोपी ड्राइवर रोजेस उर्फ रोमी ने घर के बाहर खड़ी BMW कार में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। वारदात के बाद आरोपी ड्राइवर रोमी फरार हो गया है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
ASP रायपुर शहर लखन पटले ने मीडिया को बताया की हार्डवेयर कारोबारी आनंद गोयल के चालक द्वारा उनकी BMW कार में आग लगाने की सूचना प्राप्त हुई है। प्रार्थी आनंद गोयल का ड्राईवर सिल्वेस्ट रोजेस उर्फ रोमी और उसके अन्य साथियों के द्वारा कल दिनांक को आनंद गोयल के ऑफिस पहुँचकर एडवांस पेमेंट को लेकर वाद-विवाद हुआ था। जिसके बाद चौबे कॉलोनी स्थित घर के बाहर खड़ी कार में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना गंज में अपराध दर्ज कर आरोपी के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी सिल्वेस्ट रोजेस उर्फ रोमी के विरुद्ध आजाद चौक थाना में अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश जारी है।